सार्ट सर्किट से आधा दर्जन बन्दरो की मौत 


 


बस्ती 28 जून।कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय मार्ग पर निकट मंगला काली मंदिर के मुख्य गेट के सामने स्थित मार्केट में शॉर्ट सर्किट से सात बंदरों की मृत्यु की सूचना पमिलने पर मौके पर पहुचे पिकौरा शिव गुलाम के सभासद प्रतिनिधि आशीष शुक्ल ने वन विभाग जिला, पशु चिकित्सालय, कोतवाली पुलिस को सूचना दिया।पुलिस ने पंचनामा लिख कर बंदरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर रौता चौकी इंचार्ज कन्हैया पांडे ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अखिलेश कुमार अविनाश कुमार सुधीर कुमार मोनू शुक्ला पंकज श्रीवास्तव श्रवण मिश्रा दीपक गुप्ता अजय कुमार सुधाकर तिवारी राजन कुमार आदि लोग की मौके पर मौजूद रहे।