बस्ती 15 जुलाई।संतकबीर नगर के दुधारा थाना क्षेत्र की दरियाबाद गांव निवासिनी गंगा देवी पत्नी लालचन्द राव ने पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार को शिकायती पत्र देकर पूर्व प्रधान आफाक अहमद के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है। गंगा देवी का कहना है कि उनके गांव में प्रधानी का चुनाव था। पूर्व प्रधान पुत्र मोहम्मद ईशा उनके घर आये और अपने समर्थित प्रत्त्याशी को वोट देने के लिये 500 रूपये देने लगे।उन्होने लेने से मना कर दिया। दूसरे दिन 14 जुलाई को वे फिर आये और 1000 रूपया देकर अपने समर्थित प्रत्याशी को वोट देने का अनावश्यक दबाव बनाने लगे। पैसा लेने से दोबारा मना करने पर उन्होने जान से मारने की धमकी देते हुये कहा ‘‘तुम्हारी चमरई भुलवा देंगे, गालियां देते हुये लात घूसों से मारा पीटा और जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित कर सरेआम अपमानित किया।’’ गंगा देवी ने यह भी कहा है कि आफाक अहमद के पुलिस वालों से अच्छे सम्बन्ध हैं, इसलिये स्थानीय स्तर पर एफआईआर दर्ज होने की उम्मीद शून्य होने के कारण आईजी से न्याय की गुहार लगानी पड़ी।
दलित महिला ने आई जी से लगाई न्याय की गुहार