दरियाबाद के प्रधान प्रतिनिधि 100 कैदियों की हर सम्भव करेंगे मदद

,


 


=स्थानित पुलिस की कार्यप्रणाली सवाल खड़े किये,जांच रिपोर्ट को दरकिनार कर पैसे नही देने पर भेजा जेल,,


 


संत कबीर नगर 22 अगस्त (हि.स.)। सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव दरियाबाद प्रधान प्रतिनिधि शैख अब्दुल फत्ताह पुत्र इमाम मोहम्मद बिन साऊद यूनिवर्सिटी रियाज (सऊदी अरब) प्रोफेसर तथा प्रसिद्ध स्कॉलर डॉक्टर अब्दुल बारी फतेहुल्लाह अल मदनी ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि षड्यंत्र रचकर गवंई राजनीति के तहत झूठा आरोप लगाकर जेल भिजवा दिया गया था। जहां पर उन्हें 21 दिनों तक जिला जेल में रहना पड़ा। जेल से बचने के लिए प्रधान प्रतिनिधि ने किसी पुलिस अफसर को घूस नहीं दिया, जिस कारण उन्हें जेल जाना पड़ा। प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल फत्ताह को डीएम रिपोर्ट जिसमें उनकी पत्नी को प्रधान घोषित किया गया था और उनकी मौजूदगी में सभी विकास कार्यों पर संतुष्टि जताई गई थी। इसी रिपोर्ट को आधार मानते हुए जिला जज ने उन्हें सम्मान के साथ रिहा कर दिया। प्रधान प्रतिनिधि अब्दुलफत्ताह ने कहा कि अक्टूबर 2020 में प्रधान पद के लिए चुनाव होना तय माना जा रहा था। जिसको देखते हुए विरोधियों ने प्रधानी पद पर कब्जा जमाने के लिए गवंई राजनीति के तहत झूठा आरोप लगाकर मुझे जेल भिजवा दिया, ताकि वह अपने प्रधानी पद के सपने को साकार कर सकें।