मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 69 सौ 8 आवेदनो की स्वीकृत हुई

 मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 69 सौ 8 आवेदनो की स्वीकृत हुई

बस्ती 24 नवम्बर जिले में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 69 सौ 8 आवेदन की स्वीकृति प्राप्त की गई है।

       मंगलवार को यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 69 सौ 8 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से सभी को स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होने बताया कि 24 हजार का लक्ष्य है। इसमें प्रथम श्रेणी बालिका के जन्म पर 2000, द्वितीय श्रेणी एक वष्र पूर्ण टीकाकरण पर 1000 एक मुश्त, तृतीय श्रेणी कक्षा 1 में प्रवेश पर 2000 एक मुश्त, चतृर्थ श्रेणी कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 एक मुश्त, पंचम श्रेणी कक्षा 9 पर 3000 एक मुश्त, षष्टम श्रेणी में कक्षा 10/12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक/2 वर्षीय का अवधि के डिप्लोमा के लिए प्रवेश पर 5000 एक मुश्त धनराशि प्रदान की जायेगी।