बस्ती पुलिस ने 15 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का किया खुलासा,हत्यारा गिरफ्तर
बस्ती 16 नवम्बर , बस्ती जिले की पुलिस ने कलवारी थाना क्षेत्र मे हुई हत्या की घटना को 15 घण्टे के भीतर हत्यारे को गिरफ्तार करके खुलासा किया है घटना मे लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस कर्मियो को तत्काल प्रभाव से निंलबित कर दिया गया था।जांच के लिए टीम गठित की गयी थी। पत्रकारो से बातचीत मे पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने सोमवार को कहा कि कलवारी थाना क्षेत्र के कैथवलिया ग्राम मे 10 नवम्बर को एक बालिका शौच के बहाने घर से निकली थी काफी समय बीत जाने पर जब वह घर नही आयी तब घर वाले उसकी तलाश मे जुट गये उसकी तलाश न होने पर उसके द्वारा थाने पर सूचना दिया गया था गायब युवती की लाश 15 नवम्बर को कैथवलिया गांव के बगल स्थित कब्रिस्तान मे मिली जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे मे लिया गया दो मौके पर मेरे द्वारा तथा पुलिस अधीक्षक,
अपर पुलिस अधीक्षक ने घटित घटना के स्थान का निरीक्षण किया गया मौके पर दो पुलिस कर्मियो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
उन्होने बताया कि पुलिस टीम को जांच के लिये लगाया गया था पुलिस त्वरित जांच मे जुट गयी थी सर्विसलांस टीम,एसोजी,स्वाट टीम ने सक्रियता दिखाते हुए कलवारी थाना क्षेत्र के गायघाट सिकन्दरपुर रोड़ पर सोमवार के भोर मे हत्यारे तिघरा ग्राम निवासी भालचन्द्र यादव को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया उसी समय उसने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिससे जबाबी
फायरिंग मे उसके बाये पैर मे गोली लगी और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया पुलिस दिलीप कुमार के दाये हाथ मे गोली लग गयी जिससे वह भी गम्भीर रूप से घायल हो गया लेकिन पुलिस
टीम ने घेरा बन्दी करके भालचन्द्र को गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिएजिलाचिकित्सालय मे भर्ती कराया गया उसके द्वारा घटनी की पूरी जानकारी प्राप्त किया गया है।
उन्होने बताया कि पूंछ तांछ के दौरान उसने बताया कि मै कैथवलिया ग्राम मे अपने मामा के घर पर रहता हूं हमारा उससे प्रेम प्रंसग चल रहा था हमने बातचीत करने के लिए एक मोबाइल
फोन भी दिया था मैने उसे मिलने के लिए एक स्थान पर बुलाया था मै उससे अवैध सम्बंध बनाना चाहता था उसके द्वारा विरोध करने पर लड़ाई हो गयी और हमने गुस्से मे आकर उसकी हत्या
कर दिया शव को पुआल के नीचे दबा कर रख दिया।उसके पास दो मोबाइल फोन थे एक जो मैने दिया था और एक उसके पिता का था । मैने मनोरमा नदी मे फेंक दिया गया।
श्री राय ने बताया कि उसको गिरफ्तार करके उसके कब्जे से एक देशी पिस्तौल,एक जिन्दा कारतूस तथा एक खोखा बरामद किया गया है।इस घटना मे लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस
कर्मियो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था।पुलिस ने भालचन्द्र यादव के विरूद्ध धारा 302,201,दलित उत्पीड़न एक्ट,307,3/25/27 ए के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जा रहा है।