व्यापारियो ने निकाली जागरूकता रैली

बस्ती, 28 नवम्बर 2020। बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा की ओर से जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन के नेतृत्व में यातायात जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति सजग किया गया। जीआईसी गेट से व्यापारी नेता आनंद राजपाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।


यहां से बाइक सवार हाथों में यातायात नियमों से सम्बन्धित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर जागरूकता के नारे लगाते हुये कम्पनी बाग पहुंचे। मालवीय रोड होते हुये मोटरसाइकिल रैली नेहरू तिराहा होकर कटेश्वरपार्क पहुंचकर समाप्त हुई। यहां रैली में शामिल लोगों को सम्बोधित करते हुये आनंद राजपाल ने कहा कि व्यापारी समाज का जागरूक तबका है। खुद के व्यापार के साथ ही सामाजिक सरोकारों को मजबूत करना भी हमारी जिम्मेदारी है। इसी कड़ी में आज बाइक रैली का आयोजन किया गया। उन्होने आम जननमानस का आवाह्न करते हुये कहा कि हर व्यक्ति का जीवन पहले उसके परिवार और फि समाज के लिये उपयोगी है।


ऐसे में यातायात नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित चलना हमारी पारिवारिक और सामाजिक दोनो प्रकार की जिम्मेदारी है। रैली में बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री सूर्यकुमार शुक्ला, नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार चौरसिया, परशुराम, रविन्द्र कश्यप, महिला विंग की अध्यक्ष सिम्मी भाटिया, राहिल खान, जिला मीडिया प्रभारी अशोक श्रीवास्तव, सुनील बरनवाल, अंशुल सिंह, संदीप कनौजिया, रवि चौधरी, विनायक श्रीवास्तव, ऋषभ गुप्ता, अमन जायसवाल, आदि उपस्थित रहे