वाहन स्वामियो का नाम राशन कार्ड की सूची से कटेगा


 


बस्ती 16 नवम्बर ।जिले मे राशन कार्डो की पात्रता की जांच आराटीओ विभाग की (वाहन स्वामी) लिस्ट से किया जायेगा जो वाहन स्वामी है उनका नाम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 सेे बाहर कर दिया जायेगा।


जिला आपूर्ति अधिकारी रमन मिश्रा ने कहा है कि जिले के जिन राशन कार्ड धारको के पास वाहन है उनका नाम राशन कार्ड से काट दिया जायेगा वाहन बस्ती जिले की सूची ग्राम वार जल्द ही आराटीओ विभाग दे दिया जायेगी। जिसके लिए टीम गठित करके कार्यवाही किया जायेगा।


श्री मिश्र ने बताया है कि जो कार्ड धारक अपनी स्वेच्छा से स्वंय लिखित रूप से वापस करेगे उनको सम्मानित किया जायेगा जिले मे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत 1916144 चयनित परिवार है जिसमे मुखिया का आधारा 99.76 एंव यूनिट सहित 98.32 प्रतिशत फीड है।