बस्ती के युवाओं के लिए मिसाल बनी अनुराग की बेमिसाल खेती


बस्ती। आधुनिक तकनीकी और प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर खेती को मुनाफे का सौदा बनाकर दिखाने वाला बहादुरपुर ब्लाक के नरायनपुर निवासी युवा किसान अनुराग पांडेय  बाकी किसानों के लिए मिसाल बने हुए हैं। 

   केला, शिमला मिर्च, टमाटर, खीरे और गेंदे के फूलों के अलावा पारंपरिक खेती में तीन वर्ष से हाथ आजमा रहे इस युवा किसान की किसानी देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। 

 ड्रिप स्प्रिंकलर, मल्चिंग पद्धति के अलावा बाड़ सिस्टम का प्रयोग करने से इसमें युवाओं की रुचि बढ़ती गई। पशुओं से बचाने के लिए 15 एकड़ एरिया की सोलर फेंसिंग और तारबंदी कराया है। 

   एमकॉम डिग्रीधारी अनुराग बताते हैं कि उनके पिता उन्हें सीए बनाना चाहते थे लेकिन उनका मन खेती में लगा रहता था। परिवार के बाकी लोगों को भी यह फैसला अटपटा लगा लेकिन रुझान और शुरुआती कामयाबी देख सभी सहयोग करने लगे। 

 इस वक्त उनकी तीन हेक्टेयर केला, दो एकड़ शिमला मिर्च और एक एकड़ टमाटर की फसल लहलहा रही है। केले की पहली फसल बेचकर अच्छी कमाई करने से उत्साहित अनुराग ने अब रकबा बढाने का मन बनाया है। इस समय एक कुंटल शिमला मिर्च और इतना ही टमाटर रोजाना मंडी में भेजा जा रहा है। दो महीने तक यह फसल पैदावार देगी।

अनुराग बताते हैं कि वह पॉली हाउस बनाकर ऑफ सीजन सब्जियां उगाना चाहते हैं। साथ ही आगे फ़ूड प्रोसेसिंग का प्लांट भी लगाने की योजना है। इसके लिए वह कृषि और उद्यान विभाग की मदद चाहते हैं।