दिल्ली के उपमुख्यमंत्री से बहस के लिए यूपी का एक BSA ही काफी-डॉ सतीश


बस्ती 24 दिसम्बर । उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार डाक्टर सतीश द्विवेदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमन्त्री मनीष

सिसोदिया से हमारे प्रदेश के एक बेसिक शिक्षा अधिकारी ही बहस करने के लिए काफी हैं प्रदेश मे शिक्षा व्यवस्था को लेकर योगी सरकार कटिबद्ध है

  गुरुवार को  बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है दिल्ली में तो कुल 25 सौ विद्यालय हैं, उत्तर प्रदेश के हर जनपद में उनकी तुलना से ज्यादा विद्यालय है।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को शिक्षा की स्थिति पर बहस की चुनौती दी थी।

 सिसौदिया क्या बहस करेंगे एक छोटे से राज्य का मंत्री दूसरे के प्रदेश में आता है और सवाल करता है चुनौती देता है पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ अपने बातचीत करता है और आलोचना करता है फिर बिना किसी बाधा के वापस भी चला जाता है अब इससे अधिक कैसी आजादी चाहिए।2017 के पहले प्रदेश मे 1 लाख 59 हजार विद्यालयो की स्थिती क्या थी और आज की स्थिती क्या है।प्रदेश की योगी सरकार द्वारा विद्यालयो के कायाकल्प के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है।प्रदेश के 15 हजार विद्यालयो को हमने माडल विद्यालय बनाया तथा 5 हजार विद्यालयो को हाईटेक विद्यालय बनाया।

उन्होने कहा कि बच्चो को अच्छी प्रकार से शिक्षा देने के लिए योगी सरकार हमेशा प्रयास रत है और रहेगी।