ई-टिकट के मास्टर माइंड हामिद के माल व घर पर छापेमारी


बस्ती 5 जनवरी ।देश के कई राज्यो में आई आर टी सी वेबसाइट हैक करके ई-टिकट की दलाली करने वाले गिरोह का सरगना हामिद के कप्तानगंज स्थित घर और प्रतिष्ठान पर मंगलवार को आरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीमों ने छापेमारी की। जिले के कप्तानगंज कस्बे में स्थित हामिद के शॉपिंग कांप्लेक्स, किराना मार्ट और घर पर टीमों ने छानबीन की।

आरपीएफ इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव के मुताबिक, यह गोपनीय टास्क पर कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले सीबीआई ने भी पिछले वर्ष छापेमारी की थी। हामिद ई-टिकट के अवैध कारोबार का मास्टरमाइंड है। उस पर कई मुकदमे हैं। बाद में उसका नाम टेरर फंडिंग में सामने आया। उसके बाद से सीबीआई, यूपी पुलिस और आरपीएफ सहित कई एजेंसियां उसकी तलाश में लगी हैं। बस्ती के अलावा गोंडा में एक स्कूल में विस्फोट कराने के साथ ही मुंबई और बेंगलुरु में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है।

गौरतलब है कि आरपीएफ बस्ती ने दो दिसंबर 2019 को फर्जी सॉफ्टवेयर के जरिए अवैध ई-टिकट के काले कारोबार का पर्दाफाश किया था। तीन अवैध टिकट कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़े थे। इनसे नकदी, अवैध टिकट, लैपटॉप व रेलवे के सॉफ्टवेयर का क्लोन मिला था। पूछताछ में सरगना के तौर पर हामिद का नाम सामने आया था। अप्रैल 2016 में बस्ती कोतवाली में दर्ज अवैध टिकट कारोबार के मामले में भी हामिद की तलाश है। उसके खिलाफ गैंगस्टर भी दर्ज है और उसकी संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई भी चल रही है।