खादी प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ


 बस्ती 13 जनवरी।खादी ग्रामोद्योग विकास समिति के के द्वारा मालवीय रॉड स्थित सेलिब्रेशन मैरेज लान में 13 दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी ने फीता काट एवम दीप प्रज्वलित कर गांधी प्रतिमा पर फूलमाला चढा कर किया।प्रदर्शनी में लगे स्टालो के अवलोकन करते हुए सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि सभी संस्थानों ने गांधीजी की विरासत को संभाला है यह प्रदर्शनी गांधी के सपनों की प्रदर्शनी है । आयोजक संस्थान के सचिव अखिलेश सिंह ने कहा कि इस प्रदर्शनी में कुल 45 स्टाल बनाए गए हैं और यह 25 जनवरी तक चलेगा इस प्रदर्शनी में खादी की  फैंसी कपड़े, कश्मीरी साल सूट कंबल गर्म कपड़े एवं रेडीमेड वस्त्र आयुर्वेदिक दवाएं फेस पैक चंदन पूजा सामग्री सहारनपुर का फर्नीचर चमड़े का सामान आदि है। इस मौके पर अखिलेश सिंह अरुण कुमार सुशील सिंह हेलाल जी ,चंदन सिंह राम लौट आदि लोग उपस्थित रहे।