पराक्रम दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये बच्चो की अन्नपूर्णा रसोई करायेगा भोजन


बस्ती 22 जनवरी ।आजादी के महान नायक युवाओं के प्रेरणा श्रोत नेता जी सुभाषचंद्र बोस जी की 125वीं जयन्ती 23 जनवरी को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जायेगा।इस अवसर पर रोडवेज स्थित श्री हरि मैरेज हाल में कार्यक्रम आयोजित है।

 कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10.30 बजे नेताजी के चित्र पर माल्यापर्ण से होगा, उसके बाद विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के साथ 1.30 घण्टे की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता होगी। जिसमें राष्ट्र, धर्म और स्वास्थ्य से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। उसके बाद 20 मिनट का बैद्धिक होगा।

आयोजन की जानकारी देते हुए अन्नपूर्णा रसोई के संचालक राघवेन्द्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के अंत मे अन्नपूर्णा रसोई पुरानी बस्ती द्वारा बच्चों और उपस्थित अतिथियों को भोजन कराया जाएगा।