बस्ती 16 फरवरी। दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल पचपेडिया में मंगलवार को बसन्तोत्सव मनाया गया। स्कूल प्रबंधक अमरमणि पांडेय और निदेशिका अर्चना पांडेय ने समस्त विद्यालय परिवार के साथ विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती का पूजन वंदन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ ऋतंभरा तिवारी ने बसन्त पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि एक मार्च से कक्षाएं पुनः संचालित होंगी। सरकारी निर्देशानुसार कोविड-19 सम्बन्धी सभी प्रबंध पूरे हो चुके हैं। अभिभावकों को एक सहमति पत्रक पर हस्ताक्षर करके अपने पाल्य को विद्यालय परिसर में भेजना होगा।
इस अवसर पर अविनाश श्रीवास्तव द्वारा भजन कार्यकम का भी सुंदर आयोजन हुआ। विद्यालय के कुछ छात्रों साक्षी पांडेय, अक्षत चौधरी, रिया पटेल, साक्षी राव और दुर्गमा ने स्वतः स्फूर्त ही अपने नृत्य एवं गायन कार्यक्रम की प्रस्तुति की। उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों ने कार्य्रकम की सराहना की और प्रसाद ग्रहण किया।