बस्ती 19 फरवरी। जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने व्यापारी से हुई लूटकांड के आरोपी को हरदिया चैराहे के समीप से गिरफ्तार करके उसके कब्जे से लूट का माल बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए कहा है कि अर्जुन निवासी ई ब्लाक 281 सेकेण्ड फ्लोर इन्द्रपुरी जेजे कालोनी दिल्ली को लूट के 1 लाख 82 हजार 5 सौ रूपया तथा कार, एक बैग, 10 चेक बुक, 3 डायरी, 6 विजटिंग कार्ड, डिलेवरी चालान 43, मिताली इण्टरप्राइजेज लिस्ट 9, प्लाई सेम्पल 1, रेट लिस्ट 2, सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। ये अपराधी कई प्रदेशों में सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा किया है।