बजट से भारत तेजी से होगा आत्म निर्भर-सी पी शुक्ल

बस्ती1 फरवरी


।आम बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कप्तानगंज से  विधायक चन्द्र प्रकाश शुक्ला  ने कहा है कि यह बजट किसानों, नौजवानों को समर्पित है। न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ गुना वृद्धि का लाभ सीधे किसानों को मिलेगा।और  भारत को आत्मनिर्भर बनाने में यह बजट मील का पत्थर साबित होगी। इस बजट से जहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे वहीं कृषि, चिकित्सा, रक्षा सहित अनेक क्षेत्रों में भारत आत्मनिर्भर होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने समस्त देशवासियों को उम्मीदों के बजट का तोहफा दिया है। बजट में उज्ज्वला स्कीम के तहत 1 करोड़ नए लाभार्थी जुड़ेंगे। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कुल पैकेज 27.1 लाख करोड़ रुपये आवंटित किया गया। हेल्थ सेक्टर के बजट में 137 पर्सेंट का इजाफा हुआ, इसके निमित्त 2.23 लाख करोड़ का आवंटन किया गया। देश के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होगी 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' स्कीम, सस्तों घरों पर 1.5 लाख रुपये तक का कर्ज ब्याज मुक्त होगा। इनकम टैक्स से जुड़ा बड़ा ऐलान हुआ है अब 75 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को नहीं भरनी होगी आईटीआर। डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। अब देश भर में फसलों की MSP पर खरीद जारी रहेगी। 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी के लिए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस किया गया है। सरकारी बस सेवाओं के लिए जारी होंगे 18 हजार करोड़ जबकि रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार 55 करोड़ रुपये आवंटित हुआ है। वित्त मंत्री ने कोविड वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया।