संरक्षित प्रजाति के दो कछुए के साथ एक गिरफ्तार
बस्ती 16 फरवरी ।जनपद के थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा मो0आरिफ पुत्र गुलाम मोहम्मद को ग्राम कोहराए से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से संरक्षित प्रजाति के दो कछुए बरामद किया गया । थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम कोहराए में संरक्षित प्रजाति के दो कछुए को लेकर जाते समय मय मोटर साइकिल के गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 55/2021धारा 9/51वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 पंजीकृत किया गया ।