बस्ती । न्यू इकरा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अयाज अहमद ने कोरोना वायरस से बचाव का आवाहन करते हुये कहा है कि लोग लॉक डाउन का कडाई से पालन करें और शब-ए-बारात में अपने घरों में रहकर ही इबादत करें । कब्रिस्तान जाने के बजाय अपने दुनिया से चले गए परिवारजनों, रिश्तेदारों के लिए, घरों में रहकर ही सवाब पहुंचाने का कार्य करें। यह संकट का समय है। देश और कौम की भलाई और इस कोरोना महामारी से छुटकारे के लिए विशेष दुआ करेंऽ।
शब-ए-बारात में घरों से करें इबादत- अयाज अहमद
• RAGHVENDRA PRASAD MISHRA